उजियारपुर: मनरेगा पीओ की मिलीभगत से लाखों की फर्जी निकासी के खिलाफ तीन स्थानों पर भूख-हड़ताल शुरू
उजियारपुर प्रखंड के मालती चौक पर नरेश पासवान, अशोक पासवान, रौशन कुमार, विजय कुमार राम और मुंशीलाल सिंह, पतैली पश्चिमी सामुदायिक भवन सुरजपुर पर अर्जुन दास, बब्लू कुमार, मो० आजाद और दीपक कुमार, भगवानपुर कमला पंचायत भवन पर राजदेव सहनी, नीरस दास, संजीत सहनी, भीम सहनी और प्रवीण आनन्द ने भाकपा-माले प्रखंड कमेटी उजियारपुर के नेतृत्व में मनरेगा के तहत किया गया वृक्षारोपण कार्य, पशुशेड निर्माण, नहर उड़ाही कार्य, सोखता निर्माण, मिट्टी भराई, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी की फर्जी निकासी के खिलाफ 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू कर दिया गया है।
मालती में 75 यूनिट में कुल 15 हजार वृक्षारोपण के नाम पर फर्जी निकासी, दर्जनों लोगों के नाम पर पशुशेड का फर्जी निकासी, नहर उड़ाही, किसानों के निजी जमीन में वृक्षारोपण के नाम पर फर्जी निकासी के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराने, पतैली पश्चिमी में वृक्षारोपण, सोखता निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी की फर्जी निकासी और भगवानपुर कमला पंचायत में मिट्टी भराई, सोखता निर्माण, नाला उड़ाही, पशुशेड निर्माण और वृक्षारोपण कार्य के नाम पर फर्जी निकासी की उच्चस्तरीय जांच, उजियारपुर मनरेगा पीओ के द्वारा नौकरी के दौरान अर्जित की गई आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति का ईडी से जांच कराने, भ्रष्ट रोजगार सेवक और पीओ इल्ताफ हुसैन को बर्खास्त करने की मांग किया गया है।
भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य एवं उजियारपुर के प्रभारी फूलबाबू सिंह के द्वारा बताया गया है कि मनरेगा गरीब जरूरतमंद मजदूरों के लिए महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसको उजियारपुर पीओ ने अपने लोभ और लालच के कारण सैकड़ों योजना का फर्जी फाईल खोल कर लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा करने का काम किया है। पीओ इल्ताफ हुसैन के कार्यकाल में कराई गई तमाम योजनाओं का उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो करोड़ों की फर्जी योजना का खुलासा होकर सामने आएगा।
भूख हड़ताल स्थल पर आयोजित सभा में भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, फिरोजा बेगम, प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान, मो० कमालुद्दीन, मो० अलाउद्दीन, महेश प्रसाद सिंह, घुरन सहनी, मो० सुलेमान, मो० उस्मान, रामदुलार सिंह, शिववरण सिंह, ललित कुमार सहनी, उमेश सहनी, मो० फरमान, मो० चांद, सचिदानंद सिंह, पासवान मदन कौशिक, मो० सलीम, बिनो दास, बालेश्वर सहनी, अशोक सिंह एवं अन्य कई लोग शामिल हुए।