उजियारपुर: मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा के खिलाफ पीओ का पुतला दहन, पीओ इल्ताफ हुसैन के कार्यकाल की योजनाओ की उच्चस्तरीय जांच कराओ- माले
उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत के बाबूलाल चौक से कालीचौक तक भाकपा-माले के बैनर तले प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर फर्जी निकासी के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराने और पीओ इल्ताफ हुसैन के द्वारा नौकरी के दौरान आय से अधिक अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति का ईडी से जांच कराने की मांग को लेकर जूलूश निकाल कर कार्यकर्ताओं ने पीओ इल्ताफ हुसैन का पुतला काली चौक पर दहन किया। सभा को संबोधित करते हुए गंगा प्रसाद पासवान ने बताया कि उजियारपुर के पीओ इल्ताफ हुसैन के कार्यकाल में सैकड़ों फर्जी योजना का फाईल खोल कर लाखों रुपए की निकासी किया गया है।
जबकि योजना का अगर भौतिक सत्यापन करवाया जाए तो योजना धरातल पर कराया ही नहीं गया है। बाबूलाल चौक से श्मशान तक सड़क के किनारे वृक्षारोपण कार्य कुल 6 यूनिट, लौआ बाहा से ट्रांस्फर्मर तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखर से लौआ बांध तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य, राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतैली पोखर तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य और सूरजपुर से लेकर बलरामपुर तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य के अलावे मनरेगा से पशुशेड का निर्माण,
मनरेगा से सोखता का निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को झांसा देकर दुसरे मजदूरों के नाम से मजदूरी की राशि का फर्जी निकासी किया गया है। वही प्रदर्शन में मो० यूसुफ, राम लखन सिंह, राम नारायण सिंह, मो० इम्तियाज, नवीन कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुनील कुमार दास, करण कुमार, सुकेश कुमार ठाकुर, राजेश प्रसाद साह, बालेश्वर सहनी, मो० सकुर, सूरन रजक, कृष्णा, अर्जुन दास, आइसा जिला सह सचिव मो० फरमान, आइसा जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार सहनी, मुन्ना कुमार सिंह, भीम सहनी, जुगेश्वर सिंह, बासो कुमार साह, कुशेश्वर रजक आदि लोगों ने भाग लिया।