समस्तीपुर: बर्ड फ्लू के डर से एक दिन में 40 से 50% नीचे गिरा चिकेन का दाम, बिक रहा 100 से 110 रुपए किलो
समस्तीपुर: बर्ड फ्लू के दस्तक देने की आसंका को लेकर पॉल्ट्री फार्म से जुड़े व्यवसाय मे अचानक से गिरावट देखने को मिल रही है। आज से कुछ दिनों पहले जो चिकेन 170 से 190 रुपए किलो मे बिक रहा था उसकी कितम आज अचानक से कम होकर 100 से 110 रुपए किलो हो गया है। व्यापारी जिनके पास पहले से मुर्गा स्टॉक में रखा हुआ है वो कम दाम में ही उसे बेच कर पूंजी छुड़ाना चाह रहे है।
उजियारपुर के कुछ जगहों पर चिकेन कारोबारी स्टाल लगा कर खड़ा मुर्गा 100 से 110 रुपए के हिसाब से बेच रहे है। चिकेन विक्रेताओ में ये डर देखने को मिल रहा है की यदि बर्ड फ्लू के बारे मे यदि लोगों को पता चल जाएगा तो वो खरीदना बंद कर देंगे। इसीलिए चिकेन का दाम कम करके जल्दी से जल्दी बेचना चाह रहे है।
फिलहाल मीट मछली के बिक्री पर अभी बर्ड फ्लू का असर देखने को नहीं मिला है। पहले की तरह ही मीट और मछली बिक रही है। बर्ड फ्लू के संक्रमण से चिकेन व्यवसायों को सबसे ज्यादा घाटा लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। जैसे जैसे लोगों को बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी मिल रही हही लोग चिकेन खरीदने से कतरा रहे है।