उजियापुर प्रखण्ड के रामचन्द्रपुर में ग्रामीणों ने विशनपुर-दलसिंहसराई रोड को 2 घंटों तक किया जाम
उजियारपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत में ग्रामीणों को हो रहे जलजामव की समस्या को लेकर विशनपुर- दलसिंहसराई रोड को 2 घंटों तक जम करके रखा। शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विशनपुर-दलसिंहसराई रोड पर बुधन चौक के पास सड़क को जाम कर विरोध परदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है की उन्होंने जलमाव से हो रही परेशानियों की शिकायत अधिकारियों से कर चुके है। इसके बावजूद भी उनलोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड जाम करके इसका विरोध किया।
जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस और जेई दोनों जमस्थल पर पहुचे। पहुँचने के बाद जेई प्रफुल्ल कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा की हम इस समस्या को जल्द ही दुर करेंगे। इसके बाद लोग 2 घंटों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे वे रोड जाम को समाप्त किया।
जमास्थल पर राजेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार, उपेन्द्र सिंह, रामदेव सिंह, सुलेखा कुमारी, अवधेश, शिवशंकर कुमार सहित बहुत सारे ग्रामीण मौजूद थे।