उजियारपुर: करंट लगने से एक युवक की झुलस कर हुई मौत
उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर गांव वार्ड संख्या 13 में करंट लगने से एक युवक की झुलस कर मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों के चीख पुकार से माहौल नम हो गई। करंट लगने की वजह बताया जा रहा है की युवक बिजली के पोल के संपर्क में आ गया था जिसके कारण बिजली से झुलस कर मौत हो गई।
मृतक की पहचान चाँदचौर मध्य पंचायत के रामनगर गांव निवासी राजेन्द्र कुर्मी का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना पर पहुची उजियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के पोल के संपर्क में आने के बाद जबतक लोगों ने उसे बचाने का कोशिस किया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद फोन कर बिजली कटवाया गया उसके बाद मृतक के शव को पोल से हटाया गया। घटना के बाद मृतक के घर सन्नाटा छाया हुआ है।