कोरोना से पिछले 24 घंटों में 365 लोगों की मौत, 10,000 पाज़िटिव
11 जून, रात्री 9 बजे तक कोरोना वायरस से पूरे भारत में लगभग 10,000 हजार लोग पाज़िटिव पाए गए है। पिछले 24 घंटों में 365 लोगों की मौत कोरोना से हो चूकी है। आपको बता दूँ की आज देश भर में कोरोना पाज़िटिव मरीजों की संख्या 3 लाख पूरे होने वाले है।
जब से अनलॉक 1 लागू हुई है तब से प्रतिदिन लगभग 10,000 कोरोना पाज़िटिव मरीज पाए जा रहे है। आज भारत में 5095 लोग स्वस्थ हुए तो वही नए मरीजों की संख्या 9846 पहुंच गई। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की जितना ठीक हो रहे है उसका दुगुना कोरोना पाज़िटिव पाए जा रहे है।
वर्तमान समय में 11 जून रात्री 9 बजे तक भारत में कुल संक्रमनो की विवरण निम्न है।
भारत में कुल कन्फर्म केसेस: 2,97,001
कुल सक्रिय केसेस: 1,42,439
कुल रिकोवर्ड केसेस: 1,46,074
संक्रमण से कुल मृत्यु: आज 365 को लेकर 8,473
सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में पाए गए है जहां कुल आकडा 97,648 हो चुका है तथा 3,590 लोगों की मौत हो चूकी है। आज महाराष्ट्र में 152 लोगों की जन गई है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां कुल संक्रमण की संख्या 38,716 हो चूकी है तथा 349 लोगों की मौत हो चूकी है अभी तक। वही तीसरे नंबर पर दिल्ली हिय जहां 34,687 मरीज कोरोना पाज़िटिव पाए गए है तथा 1085 लोगों की मौत हो चूकी है।
Source: Covid19india.org Read more