समस्तीपुर: बस स्टैन्ड के पास रेल कर्मी से 1 लाख 10 हजार रुपए झपट्टा मारकर फरार…
1 लाख 10 हजार रुपए झपट्टा मारकर फरार: समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराई थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम रोड के निकट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से उजियारपुर थाना क्षेत्र निवासी रेल कर्मी सुनील कुमार ने 1 लाख 10 हजार रुपए की निकासी कर अपने साथी को बस स्टैन्ड छोड़ने गए थे। इसी क्रम में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने पैसे रखी झोला को झपट्टा मारकर छिन लिया और मौके से फरार हो गया।
सुनील कुमार ने बैंक से पैसे निकालने के बाद पैसे को झोला मे डालकर मोटरसाइकिल के हैन्डल में टांग रखा था। बस स्टैन्ड के पास मौका मिलते ही बदमाशों ने बाइक के हैन्डल से पैसे वाली झोला को झपट्टा मार के ले भागा। सुनील कुमार पैसे निकालने के बाद अपने साथी रामशरण राय को बस स्टैन्ड छोड़ने के लिए गए थे। इसी क्रम में लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया।
घटना के बाद पीड़ित रेल कर्मी सुनील कुमार ने थाने में जाकर आवेदन देते हुए घटना के बारे में बताया है की बदमाशों के द्वारा लूटी झोले में पैसे के आलवे उसमें पासबुक, चेकबुक के साथ अन्य कागजात भी रखा हुआ था। घटना को लेकर दिए गए आवेदन पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया है की घटना की जांच की जा रही है। बदमाशों को पहचानने के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।