Ujiarpur
उजियारपुर: लोहागिर पंचायत में नल-जल में मिली गड़बड़ी को लेकर BDO ने ठेकेदार को लगाई फटकार!
नल-जल में मिली गड़बड़ी को लेकर BDO ने ठेकेदार को लगाई फटकार: उजियारपुर प्रखंड के लोहागिर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर के द्वारा नल जल योजना में की गई गड़बड़ी की जांच करने के दौरान संबंधित एजेंसीयो को लगाई फटकार। PHED के ठेकेदारों को की गई गड़बड़ी को सुधारने का आदेश दिया गया है।
लोहागिर पंचायत के वार्ड संख्या 13, 14 एवं 15 में BDO के द्वारा की गई, जांच के बाद उनके द्वारा बताया गया है की इन वार्डो में जांच के दौरान टंकी से रिसाव, ढांचा में जंग लगने एवं कंट्रोल यूनिट में पानी आने जैसी गड़बड़ी देखने को मिली है। जिसके बाद उन्होंने PHED के ठेकेदार को तुरंत दुरुस्त करने का आदेश दिया है।
जांच के दौरान मौके पर GPS सुरेश पासवान, PHED का JE गणिता कुमारी एवं समबंधित वार्ड के मुखिया एवं वार्ड मेम्बर मौजूद थे।