Samastipur
समस्तीपुर: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक योजगार ऋण योजना के आवेदनों की सत्यता की होगी जांच, निर्धारित तिथि पर करवाना होगा जांच!
समस्तीपुर: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक योजगार ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 के सभी ऋणावेदको के आवेदनों की सत्यता की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समस्तीपुर के द्वारा सूचित किया गया है की सभी ऋणावेदक अपना मूल कागजात के साथ निर्धारित की गई तिथि पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय समस्तीपुर में सुबह के 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों की सत्यता की जांच करवा ले।
जो ऋणावेदक मूल दस्तावेजों की जांच नहीं करवाते है उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। साक्षात्कार या सत्यापन के लिए नीचे दी गई तिथि का निर्धारण की गई है। निम्न तिथि पर उपस्थित होकर अपने आवेदन की जांच करवाए।
क्रम. तिथि/ दिन / आवेदन का क्रमांक:-
- 10.12.2020/ गुरूवार / एस एम टी 0001-100
- 11.12.2020/ शुक्रवार / एस एम टी 101-200
- 12.12.2020/ शनिवार / एस एम टी 201-300
- 14.12.2020/ सोमवार / एस एम टी 301-400
- 15.12.2020/ मंगलवार / एस एम टी 401-500
- 16.12.2020/ बुधवार / एस एम टी 501-600
- 17.12.2020/ गुरूवार / एस एम टी 601-700
- 18.12.2020/ शुक्रवार / एस एम टी 701-800
- 19.12.2020/ शनिवार / एस एम टी 801-900
- 21.12.2020/ सोमवार / एस एम टी 901-1000
- 22.12.2020/ मंगलवार / एस एम टी 1001-1067
- 23.12.2020/ बुधवार छुटे हुए आवेदक
नोट:- आवेदकों को निम्न दिए गए प्रमाण पत्र को ले जाना अनिवार्य होगा-
- पावती रसीद।
- आधार कार्ड।
- आय प्रमाण-पत्र।
- शैक्षिणिक प्रमाण पत्र।
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र।
- आवासीय प्रमाण पत्र।
- केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र।
- दिव्यांग आवेदकों को समक्ष प्राधिकार द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र।
- विधवा महिला आवेदकों को अपने पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र।
- परित्यक्ता महिला आवेदकों को स्थानीय किसी भी वत्र्तमान जनप्रतिनिधि से प्राप्त प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में शामिल होना पड़ेगा।
- कोविड-19 को देखते हुए सभी आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तथा मास्क का उपयोग अनिर्वाय रूप से करेंगे।