समस्तीपुर: दूध टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को मारी ठोकर, स्थिती गंभीर!
दूध टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को मारी ठोकर: समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के तरुणिया गाँव में मंगलवार को रोसड़ा से दलसिंहसराई जाने वाली पथ पर एक बाइक सवार विभूतिपुर से दलसिंहसराई जा रहा था इसी क्रम में एक दूध टैंकर वैन ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर मरने के बाद बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना के बाद जब स्थनीय लोगों ने घायलों को देखा तो स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को दलसिंहसराई अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा पर दोनों व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर अच्छी इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
दोनों घायल व्यक्ति की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघीयाघाट निवासी सोनेलाल महतो का 45 वर्षीय पुत्र राम उद्गार महतो एवं मुकेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप मे की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर भाग निकला।