समस्तीपुर: भारत फाइनैन्स कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा 1.3 लाख रुपए
बदमाशों ने लूटा 1.3 लाख रुपए: समस्तीपुर जिलें के विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीननगर-विद्यापति मार्ग पर खनुआ गाँव के पास में बाइक सवार बदमाशों ने भारत फाइनैन्स कर्मी के बाइक को रोक कर उसके डिक्की में रखे 1.3 लाख रुपए छिन कर भाग निकला। लूट कर भागने के क्रम में तीन में से एक बदमाश को ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने पकड़ लिया है।
वही पैसे के साथ दो बदमाश भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनैन्स कंपनी का क्षेत्रीय इनचार्ज पवन कुमार ने घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमे बताया गया है की भारत फाइनैन्स कर्मी रंजय कुमार खनुआ गाँव में मीटिंग करने के बाद अपने शाखा दलसिंहसराई वापस लौट रहा था।
वापस लौटने के क्रम में जब कुछ दूर आगे बढ़ने पर बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने बाइक रोककर कर्मी के बाइक के डिक्की में रखे 1.3 लाख रुपए लूट लिया और चलते बना। घटना के बाद जब शोर मचाया तो पास से गुजर रही पुलिस गश्त दल ने ग्रामीणों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बाकी के 02 बदमाश पैसा लेकर भागने में सफल रहा। घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।