Samastipur
समस्तीपुर: छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश, इन रूटों पर भाड़ी गाड़ियों पर लगेगी प्रतिबंध
इन रूटों पर भाड़ी गाड़ियों पर लगेगी प्रतिबंध: समस्तीपुर: जिलाधिकारी ने छठ पर्व को लेकर समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पर्व को लेकर काफी भीड़ होने के वजह से शहर के सड़कों पर लोगों का आनाजाना लगा रहता है। ऐसी स्थिती में शहर के सड़कों पर भारी वाहन का परिचालन से सड़क पर तो जाम की स्थिती बनेगी ही साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बन जाएगी। इस स्थिती से बचने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश जारी किया गया है।
जारी की गई निर्देशानुसार 20 नवंबर को दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक एवं 21 नवंबर को भोर के 1 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक शहर के अंदर किसी भी प्रकार की भारी वाहन का परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंध लगाने से होनेवाली परेशानियों से बचने के लिए कुछ विशेष प्रकार की यातायात की व्यवस्था की जाएगी।
इन रूटों से आने वाली गाड़ियों को रोकने का स्थान:-
- दरभंगा से आने वाले भारी वाहनों को कल्याणपुर चौक से पूसा की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- पटना एवं दलसिंहसराय से आने वाली भारी वाहनों को मोहनपुर से रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- रोसड़ा से आने वाले भारी वाहनों को बिशनपुर चौक पर ही रोक दिया जाएगा यात्रियों की सुविधा के लिए केवल यात्री वाहन तथा बस, टेंपो वगैरह बहादुरपुर पेट्रोल पंप तक आएगी।
- कन्हैया चौक पेट्रोल पंप से चार पहिया वाहनों को रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- कर्पूरीग्राम की ओर से आने वाली सभी भारी गाड़ियां बाजोपुर चौक तक ही आएगी। यदि उन्हें दरभंगा जाना होगा तो पूसा होकर जाएंगे और रोसड़ा जाना होगा तो उसे ताजपुर-मुसरीघरारी होते हुए मोहनपुर चौक से रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- पूसा की ओर से आने वाली गाड़ी धर्मपुर चौक तक ही रहेगी। भोला टॉकिज गुमती पार नहीं करेगी।
- खानपुर की ओर से आने वाली वाहनों को सारी मोड़ पर रोक दिया जाएगा।
- गंडक बांध पर एवं बाईपास पथ में दोनों दिन अर्घ्य के 04 घंटा पहले से 01 घंटे बाद तक वाहनों का आवागमन नहीं होगा।
- गंडक नदी घाट पर आने-जाने एवं मुख्य पथ के पुल के मुहाने पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित होगी। इससे लोगों को आनेजाने में परेशानियों का सामना नहीं करना परेगा।