समस्तीपुर: हथियार के बल पर उत्कर्ष फाइनैन्स कर्मी से 71 हजार रुपए की लूट
उत्कर्ष फाइनैन्स कर्मी से 71 हजार रुपए की लूट: समस्तीपुर जिलें के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत चक जलाल गाँव में समस्तीपुर से पटोरी जाने वाली मुख्य मार्ग पर बुधवार की करीब दोपहर के समय उत्कर्ष फाइनैन्स कंपनी के कर्मी से 05 की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 71 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने लूट की प्राथमिकी हलई ओपी में दर्ज करवाया है।
पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बताया गया है की वो पटोरी स्थित कार्यालय के लिए काम करता है एवं बुधवार को वो दरबा और मोहम्मदपुर गाँव से पैसा कलेक्शन करके कार्यालय जा रहा था इसी क्रम में चक जलाल गाँव के निकट समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग पर 05 किस संख्या में तीन बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने कर्मी के बाइक को रोक कर गिरा दिया एवं पिस्तौल दिखाकर उनसे पैसों से भरे बाग छिन कर भाग निकला।
उक्त जगह पर पिछले 02 सालों से अब तक कई लूट की घटना हो चुकी है पर अभी तक एक भी घटना की रिकवरी नहीं हो पाई है। घटना को लेकर हलई ओपी अध्यक्ष संदीप पाल के द्वारा बताया गया है की घटना की पूरी तरह से जांच की जा रही है। इधर अपराधियों के निशाने पर सिएसपी संचालक एवं फाइनैन्स कर्मी इस लूट का शिकार हो रहे है।