समस्तीपुर: राजधानी रोड में तेज रफ्तार बस ने एक मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत
समस्तीपुर जिलें के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर ठाकुर चौक के पास बुधवार की देर शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक 10 वर्षीय मासूम को रौंदते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों का चीख पुकार से क्षेत्र में हलचल मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ताजपुर से पटना जाने वाली राजधानी रोड को पूरी तरह से जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कई घंटों के प्रदर्शन करने के बाद जब इसकी जानकारी बंगरा थाना को मिली तब घटनास्थल पर पहुच कर पुलिस ने लोगों को मनाने की अथक प्रयास के बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। साथ ही बस और उसके चालक का पता लगाने में जट गई है।
मृतक की पहचान मनपुर गाँव निवासी राकेश ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र आर्यन ठाकुर के रूप में की गई है। घटना तब घटित हुई जब मासूम सड़क पर कर रहा था इसी क्रम में तेज रफ्तार में पटना की तरफ से समस्तीपुर जा रही बस ने उसे रौंदते हुए भाग निकला। बस की गति काफी तेज थी जिसके कारण मासूम के शरिर के कुछ हिस्से भी इधर उधर बिखर गए।