समस्तीपुर साइबर क्राइम: CSP संचालक के खाते से उड़ाया 80 हजार रुपए, प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर साइबर क्राइम: समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के अकाउंट से अनधिकृत तरीके से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। लेकिन इसकी जानकारी CSP संचालक को भी नहीं था जब रविवार को भारतीय स्टेट बैंक कस्टमर केयर का कॉल आया।
ट्रैन्सैक्शन के बारे में बताया गया तब जाकर CSP संचालक को इसके बारे में जानकारी हुआ। SBI CSP संचालक विद्यानंद झा ने जानकारी मिलने पर जब अपने बैंक का स्टैट्मन्ट चेक किया तो उसने देखा की उसके खाते से 10 हजार रुपए का 8 ट्रैन्सैक्शन किया हुआ था और खाते से कुल 80 हजार रुपये का निष्कासन हो चुका था।
बिना किसी सूचना के पैसा निकले जाने को लेकर बताया जा रहा है की ये साइबर अपराधियों के द्वारा निष्काषित किया गया है। इसके बाद CSP संचालक ने अपना अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करवाया एवं अपने अकाउंट पर होल्ड लगवाया है। साथ उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी है पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच करेगी।