समस्तीपुर के 10 विधानसभाओ के लिए अधिसूचना, नाम निर्देशन एवं अभ्यर्थी वापसी कार्यक्रम की सूची देखे।
समस्तीपुर के कुल 10 विधानसभाओ में से 05 विधानसभाओ में दो चरणों में सम्पन्न किया जाएगा पहले 05 विधानसभा में द्वितीय चरण में चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा एवं बाकी के 05 विधानसभा के लिए तीसरे चरण में चुनाव संपन कराया जाएगा एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की परिणाम 10 नवंबर को जारी करने की तिथि प्रस्तावित है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की घोषणा की जा चुकी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
घोषणा के अनुसार समस्तीपुर जिला में नाम निर्देशन का कार्यक्रम में नामांकन कार्य शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ये जरूरी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशानुसार निर्वाची पदाधिकारी के ऑफिस के 100 मीटर कि परिधि के भीतर अभ्यर्थी को ज्यादा से ज्यादा दो वाहन लाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवार सहित अधिकतम दो व्यक्तियों को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
उक्त अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी कक्ष के समीप विधि व्यवस्था संधारण तथा आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा एवं कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का भी अनुपालन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
03 नवंबर 2020 / द्वितीय चरण | 07 नवंबर 2020 / तृतीय चरण |
---|---|
134/ उजियारपुर विधानसभा | 133/ समस्तीपुर विधानसभा |
138/ विभूतिपुर विधानसभा | 131/ कल्याणपुर (अनुसूचित जाति) विधानसभा |
137/ मोहिउद्दीननगर विधानसभा | 132/ वारिसनगर विधानसभा |
139/ रोसड़ा (अनुसूचित जाति) विधानसभा | 135/ मोरवा विधानसभा |
140/ हसनपुर विधानसभा | 136/ सरायरंजन विधानसभा |
द्वितीय चरण मतदान के लिए कार्यक्रम विवरणी एवं तिथि
- अधिसूचना जारी करने की तिथि – 09/10/2020
- नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – 16/10/2020
- नाम निर्देश की संवीक्षा की अंतिम तिथि – 17/10/2020
- अभ्यर्थी वापसी की अंतिम तिथि – 19/10/2020
- मतदान की तिथि – 03/11/2020
तृतीय चरण मतदान के लिए कार्यक्रम विवरणी एवं तिथि
- अधिसूचना जारी करने की तिथि – 13/10/2020
- नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – 20/10/2020
- नाम निर्देश की संवीक्षा की अंतिम तिथि – 21/10/2020
- अभ्यर्थी वापसी की अंतिम तिथि – 23/10/2020
- मतदान की तिथि – 07/11/2020
One Comment