उजियारपुर: Plurals Party के जिला प्रभारी ने निकसपुर में लोगों की परेशानियों का लिया जायजा।
उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत निकसपुर पंचायत में हो रही लोगों को परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए Plurals Party के जिला प्रभारी कविता चौधरी ने स्थानीय लोगों से जाकर मिला एवं लोगों की समस्याओ को सुना। निकसपुर के लोगों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है की नई पार्टी का उम्मीदवार यदि उजियारपुर में आता है तो कम से कम हम लोगों की समस्याओ का जरूर समाधान करेगी।
आपको बता दे की निकसपुर पंचायत में एक भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है जिसकों लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार अपने जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर अपनी समस्याओ से अवगत करवा चुके है। लेकिन अभी तक किसी ने उस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है। लोगों का कहना है की इस बार किसी हाल में उजियारपुर का विधायक को बदलना है। इस बार उजियारपुर के लोगों ने जुमले बाजी करने वाले नेताओ के लिए पहले से मन बना रखा है एवं जगह जगह पोस्टर चिपका दिया है की रोड नहीं तो वोट नहीं।
वही लोगों से मिलने के क्रम में कविता चौधरी ने कहा है की निकसपुर की स्थित किसी जंगल से कम नहीं है। वहा आने जाने के लिए सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। जहां मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपनी कामों का वाह वाही लूट रही है राजद नेता भी अपने भाषण में कहते है की हमने बहुत विकास का कार्य किया है।
लेकिन इस क्षेत्र में जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है जैसे 1980 के बाद इस क्षेत्र में एक भी पथ का मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया है। इस क्षेत्र में आने जाने के लिए कच्ची सड़क का उपयोग करना परता है एवं यदि बारिश का मौसम रहा तो फिर आना जाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने लोगों से कहा की यदि Plurals Party की सरकार बनती है तो पूरे उजियारपुर क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाया जाएगा एवं अन्य सभी समस्याओ को भी दूर किया जाएगा।