उजियारपुर: फाइरिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़िया गाँव में राजेश्वर चौक पर फ़ाइरिंग मामले का आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने शुक्रवार की शाम को डढ़िया गाँव के राजेश्वर चौक के पास फ़ाइरिंग किया था जिस पर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे राजेश्वर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
आरोपी की पहचान मुफ्फसील थाना क्षेत्र के मोरदीवा गाँव निवासी कैलास किशोर राय का पुत्र श्याम राय के रूप में किया गया है। श्याम राय पर पहले से ही दो थानों मुफ्फसील थाना एवं खानपुर थाना में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस इस व्यक्ति की तलाश लंबे समय से कर रही थी लेकिन ये हाथ नहीं आ रहा था।
वही अंगारघाट थानाध्यक्ष अफताब आलम ने बताया है की 2018 में डढ़िया में नायक चिमनी के पास गोली चलाने का भी आरोप है। जीसे पुलिस को मिली गुप्त जानकारी पर उसे राजेश्वर चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।