उजियारपुर: सातनपुर में NH-28 पर लूटने की कोशिश नाकाम हुआ तो हथियार फेंक भागा अपराधी!
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर चौक के पास में NH-28 पर एक स्कूटी सवार युवक को कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूटने की कोशिश किया। लेकिन सामने से आ रही पुलिस गाड़ी को देखते ही वहां से फरार हो गया। भागने के क्रम में उसका हथियार भी वही पर गिर गया। इस प्रकार अज्ञात अपराधियों की लूट की योजना विफल हो गया।
युवक का पहचान बेगूसराय जिले के तेघरा बाज़ार वार्ड संख्या 07 निवासी संजय साह का पुत्र प्रिंस कुमार सोनी के रूप में किया है। युवक द्वारा बताया गया है कि वह तेघरा से ताजपुर जा रहा था। जाने के क्रम में दो अज्ञात बाइक सवार अपराधी उसका पीछा करने लगे। सातनपुर चौक के पास NH-28 पर उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन उजियारपुर पुलिस गश्ती दलों को देखकर हथियार फेंक कर भाग निकला।
उजियारपुर पुलिस ने अपराधियों द्वारा फेंके गए हथियार को बरामद कर लिया। वही पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। उजियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया है कि पुलिस गश्ती दल के द्वारा एक देशी कट्टा एवं मिट्टी से भरा एक खोखा बरामद किया गया है।