उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दलसिंहसराय में सोमवार को माननीय विधायक श्री आलोक मेहता ने 91,36,467 रुपये लागत की कई योजनाओं का शिलान्यास किया एवं पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया है की उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उनके द्वारा बताया गया है की उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी क्षेत्रों के सड़क, पुलिया, विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन, सोलर लाइट से लेकर कब्रिस्तान का निर्माण करवाया गया है।
उन्होंने कहा है की अनुमंडलीय क्षेत्र दलसिंहसराई में पत्रकारों के बैठने के इए प्रेस क्लब चारदीवारी एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने अभी तक के कार्यकाल के दौरान हुई गलतियों के लिए माफी भी मांगी है और बताया है की यदि फिर से मौका मिला तो शिक्षा अस्पताल सड़क जैसे क्षेत्रों में और भी बेहतर करेंगे। आलोक मेहता जी ने अपने काम को गिनाते हुए कहा है की जिलें में 60 आक्सिजन बेड मिला था जिसमें से मेरे प्रयास के कारण दलसिंहसराई में 40 बेड लगवाया गया है।
आलोक कुमार मेहता के द्वारा कराए गए कामों की सूची:
- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डीह बसढिया में 13,26,248 रुपये की लागत से शौचालय सहित सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया।
- 11,39,000 रुपये की लागत से प्रेस क्लब दलसिंहसराय में चहारदीवारी और प्रथम तल पर सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।
- बसढिया में पानी टँकी के पास 10,25,000 रुपए की लागत से पूर्व निर्मित भवन में सीढ़ी और शौचालय सहित सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया।
- 7,90,000 रुपए की लागत से दलसिंहसराय नगर पंचायत के सनराइज पब्लिक स्कूल के पास सड़क निर्माण करवाया गया।
- बनघारा में 1,36,000 रुपए की लागत से अशोक स्मारक उच्च विद्यालय में सड़क किनारे चहारदीवारी निर्माण करवाया गया।
- बसढ़िया में 5,58,000 रुपए की लागत से कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण करवाया गया।
- केवटा पंचायत के वार्ड एक में 8,71,000 रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण करवाया गया।
- मोख्तियारपुर सलखननी में नवसृजित विद्यालय में एक रूम, शौचालय और चापाकल की व्यवस्था करवाया गया।
- 13,46,000 रुपए की लागत से हरिशंकरपुर वार्ड 8 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
- 1,50,00,000 की लागत से ग्राम पंचायत राज बसढ़िया में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।
माननीय विधायक आलोक कुमार मेहता जी से सवाल:
- आपने प्रखंड मुख्यालय से सटे उजियारपुर में किए गए गर्यो की जानकारी दें!
- ऊपर के गिनाए हुए कार्यों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे आपके लिए उजियारपुर विधानसभा अंतर्गत एक दलसिंहसराई ही निर्माण कार्य योग्य क्षेत्र है।
- बेलारी-लखनीपुर महेशपट्टी को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह टूट चुकी है उसके बारे में क्या कहेंगे?
- चंदौली जाने वाली रास्ता की बहुत ही बुरी हालत है उसके बारे में क्या कहेंगे?
- निकसपुर के कई रास्तों को अभी तक पक्कीकरन नहीं किया गया है उसके बारे में क्या कहेंगे?
- उजियारपुर के लगभग पीचींग वाले सड़कों का हाल बद से बदतर हो चुका है उसके बारे में क्या कहेंगे?
- आपके द्वारा प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक उपचार केंद्र में क्या सुधार की गई है इसकी जानकारी दे?
- आप चुनाव जीतने के बाद उजियारपुर की जनता को कितने बार दिखाई दिए?
आपके द्वारा किया गया विकास को नीचे देखा जा सकता है:
आपके द्वारा कहा गया है की उजियारपुर के सभी क्षेत्रों में विकाश हुआ है तो फिर नीचे दिया गया विडिओ में दिखाए गए क्षेत्रों का विकास क्यों नहीं हो पाया इसके बारे में जानकारी दें? उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का जनता ये जानना चाहती है।