Ujiarpur
उजियारपुर: थाना के पास में दो दुकानों से चोरों ने की हजारों की चोरी…..
उजियारपुर थाना मुख्यालय के पास से रविवार की रात्री में अज्ञात चोरों ने दो दुकान में अपना हाथ साफ कर आसानी से निकलते बना और किसी को खबर तक नहीं लगी। थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर उजियारपुर बाजार में एक मोबाईल दुकान एवं एक कंप्युटर दुकान से हजारों रुपये की समान चोरों ने रातोंरात गायब कर दिया।
मोबाईल दुकानदार राकेश कुमार साह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके दुकान से आधा दर्जन मोबाईल फोन और गल्ले से कुछ नकद राशि की चोरी कर ली गई है। वही दुकान के पास स्थित कंप्युटर दुकानदार विश्वजीत कुमार उर्फ राजा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके दुकान से चोरों ने कंप्युटर के कई कीमती समान निकाल कर ले गया।
घटना की सूचना देने पर उजियारपुर पुलिस दुकान पर जाकर चोरी का जायजा लिया साथ में चोर के बारे पता लगाने की कोशिस की जा रही है।