Suicide News: NIT पटना के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में छलका पिता के लिए प्यार
Suicide News: यह घटना पटना की है जहा एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले क्षात्र जो की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) मे पढ़ने वाले थर्ड ईयर के क्षात्र थे। जिनका की नाम प्रशांत पाल थान जिन्होंने एक बहुत ही बरा कदम उठा लिया और ट्रेन के सामने आके दर्दनाक तरीके से आत्महत्या कर लिया।
प्रशांत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। प्रशांत कंप्युटर साइंस का मेधावी क्षात्र था। प्रशांत को एक गंभीर बीमारी थी जिसका नाम “हाइपरहाइड्रोसिस” थी इस बीमारी मे हाथ पैर से असामान्य रूप से हाथ और पैर से पसीना आता है जिससे की जलन और दर्द की स्थिति बनी रहती थी। इस बीमारी मे उठते बैठते किसी भी समय पसीना आ सकता है। इस बीमारी के चलते प्रशांत के परिवार वालों ने प्रशांत पर 20 लाख से भी ज्यादा रुपए लगा चुके थे, लेकिन इस बीमारी से प्रशांत को कोई खास फर्क नहीं परा।
प्रशांत ने मरने से पहले सुसाइड नोट मे लिखा है की “मेरी सारी समस्या और बीमारी का समाधान मौत है.” दो पन्ने मे उसने अपना खत पपा के नाम भेज दिया। जिसमे प्रशांत का कहना है की इस बीमारी की वजह से उसकी नींद, पढ़ाई और उसका भविष्य सब इस बीमारी की वजह से बर्बाद हो चुके है।
सुसाइड नोट पर अपने पपा को बताया दुनिया का बेस्ट पपा
उसने सुसाइड नोट पर यह बताया को वह मिड सिमेस्टर मे ही खुद को खत्म करने का प्लान बना लिया था, आखरी बार होली पर अपने परिवार को देखना चाहता था। उनसे अपने पापा को दुनिया का बेस्ट पापा बताते हुए लिखा की भविष्य मे घर मे किसी का भी नाम “प्रशांत” नहीं रखा जय।

जीआरपी को प्रशांत का शव बिहटा स्टेशन के पास रेल्वे ट्रैक के पास से मिली। परिजनों ने उसके शव को एक खेत मे दफनाया क्युकी उनके परिवार का मानना है की असमय मौत के बाद शव को दफनाया जाता है।