Ground Zero: श्रीनगर में BSF जवानों के साथ रेड कार्पेट पर चमकी फिल्म की टीम
कश्मीर मे BSF के जवानों के साथ धूम धाम से फिल्म Ground Zero का प्रीमियर हुआ। इस फिल्म की कहानी 1990 के दशक के ऊपर बनाई गई है, जब कश्मीर मे आतंकवाद अपने परचम पर था, और BSF ने देश की सुरक्षा मे आहम भूमिका निभाई। इस फिल्म मे इमरान हाशमी को एक BSF ऑफिसर की भूमिका दिया गया है, जो की उनके करियर का पहला आर्मी ऑफिसर का किरदार है।

लगभग 38 सालों के बाद किसी बॉलीवुड के फिल्म का प्रिमियर श्रीनगर मे आयोजित किया गया। जिसमे की इस फिल्म के पूरे टीम जिसमें इमरान हाशमी, साई ताम्हंकर, निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर, निर्माता रितेश सिधवानी और डॉली सिधवानी, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर अरहान बगाती भी मौजूद रहे।
इमरान हाशमी ने कहा “कश्मीर में छिपा है बेहतरीन टैलेंट”
प्रिमियर से पहले इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर बताया की श्रीनगर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है यहा के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। कश्मीर मे बेहद परतिभाशाली लोग है जिनको की फिल्म और टीवी मे आगे आने का मौका दिया जाना चाहिए। हमने इस फिल्म मे स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया है, जिनका की योगदान अद्भुत रहा है।
कब रिलीज होगी Ground Zero
Ground Zero फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। इसमें इमरान हाशमी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका में हैं, जबकि साई ताम्हंकर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।