Bihar News: रील्स बनाने के शौख ने ले ली दो युवकों की जान
Bihar News: मामला छपरा हाजीपुर रेलखंड के बिशनपुर ओवरब्रिज के पास की है जहा पर 2 युवक सोशल मीडिया पर स्टार बनने के लिए रैलव्य लाइन के पास स्टन्ट कर रहे थे तभी दोनों की मौत ट्रेन मे कट कर हो गई।
बताया जा रहा है की दो युवक की देर शाम ट्रेन मे कटकर मौत हो गई। लोगों का कहना है की एक युवक स्टन्ट कर रहा था और एक युवक कैमरा लिए रील्स के लिए विडिओ बना रहा था। इसी बीच बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तेज रफ्तार मे आ रही थी, लेकिन दोनों युवक स्टन्ट और रील बनाने मे व्यस्त थे और उन्हे ट्रेन आने का पता नहीं चला और दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा बेहद दर्दनाक था।

मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया पश्चिमवारी गांव के रहने वाले दुधनाथ भागत के बेटे कल्लू कुमार और मुकुल भागात के बेटे दीपक कुमार के रूप मे हुई है। दोनों आपस मे रिश्तेदार थे और किसी कार्य वस छपरा आए थे, जहा रील्स बनाने के लिए रेल्वे लाइन के पास पहुच गए और दोनों ही ट्रेन के चपेट मे आ गए। बताया जा रहा है की दोनों ही युवक डोरीगंज के लाल बाजार क्षेत्र के किसी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे। इस हादसे के व्यक्त कल्लू रील्स मे ऐक्टिंग कर रहा था और दीपक कैमरा संभाल रहा था।
यह घटना इतनी भयानक थी की युवकों की शव 500 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। बोर मे भरकर शव को पोसमार्टम के लिए छपरा के सादर अस्पताल मे ले जय गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर रेल्वे सुरक्षा बल के की टीम के साथ पहुचकर जांच सुरू की। बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के लोको पयलेट से बात चीत करने पर उन्होंने बताया की उन्होंने युवक को रील्स बनाते देखा था और उन्होंने हॉर्न बजाई और साथ मे एमर्जेंसी ब्रेक भी लगई लेकिन उनलोगों को हम नहीं बचा सके।
शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया था। करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एक युवक के फोन से मिले सिम से युवक के परिजनों से संपर्क किया जा सका।