Bihar News: बेटी की डोली उठने से पहले हुई पिता की मौत, पल भर मे शादी की खुशिया मातम मे बदल गया
Bihar News: मामला गोपालगंज जिले के भोरे बाजार का है, जहा एक पिता अपनी बेटी की शादी मे बरातियों के लिए सब्जियां खरीदने गए थे, तभी एक विशाल पेड़ का डाल उनके ऊपर गिर गई और उनकी मौत हो गई।

20 अप्रैल यानि कल के दिन सत्यदेव बरनवाल की बेटी की शादी को लेकर सभी काफी खुश थे। आज सुबह होते ही सत्यदेव बरनवाल और उनके दामाद दीपक बरनवाल बरातियों के खाने पीने के लिए सब्जियों का इंतजाम करने के लिए भोरे बाजार मे पहुचते थे। और सब्जियां खरीद रहे थे, तभी भोरे बाजार मे अचानक काफी तेज आंधी आने लगी जिसके चलते एक विशाल पेड़ की डाल सत्यदेव बरनवाल और उनके दामाद दीपक बरनवाल दोनों के ऊपर गिर गई, जिनमे की सत्यदेव बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गई, वही उनके दामाद दीपक बरनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेटी के शादी होने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। कुछ ही पलों मे शादी की खुशिया मातम मे बदल गई।