Firing In Samastipur: पूजा के समय बंदूक फ़ाइरिंग मे युवक को लगी गोली
Firing In Samastipur: कल्याणपुर मे भाई के शादी समारोह के दौरान हर्ष फ़ाइरिंग मे युवक को लग गई गोली, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से जखमी हो गया। इलाज करवाने के लिया जल्दी से उनके परिजनों ने समस्तीपुर के निजी नरसिंह होम मे भर्ती कराया। युवक की स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई। घायल युवक की पहचान परतापुर गांव के रहने वाले गौरव सह के नाम से हुई है जिनकी उम्र 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के नाम से हुई है।

गाव वालों का कहना है की घायल युवक के चाचा पवन सह के पुत्र राजू सह की शादी तय थी। शादी के बीच ही पूजा का कार्यक्रम का निर्धारण किया गया था। पूजा के दौरान ही उसी परिवार के किसी युवक ने बंदूक निकालकर हर्ष फ़ाइरिंग करना सुरू कर दिया, जिसमे की गोली बंदूक से निकालकर दीवार से टकराकर रोहित साह के कंधे के निचले भाग पर लग गई।
गाव वालों के अनुसार पवन साह के चार पुत्र है जिनमे से एक पुत्र राजू साह की शादी मे सभी लोग जूटे हुए थे। घटना के बारे मे जैसे ही कल्याणपुर पुलिस को पहुचती है वैसे ही कल्याणपुर थाना के पुलिस अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा SI वत्स राहुल कुमार जानकारी के आधार पर घटनस्थ पर पहुचकर जानकारी ली। राकेश कुमार का कहना है की हम तहकीकात मे जुट गए है और जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।