Motorola Edge 60 Stylus हुआ भारत में लॉन्च, Stylus Pen और 5000mAh बैटरी के साथ देगा Samsung को टक्कर
मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट मे motorola की तरफ से नया समर्टफोन लॉन्च किया गया है। Motorola Edge 60 Stylus। इस फोन के साथ Stylus Pen का सपोर्ट आता है, जो की इस फोन को Samsung Galaxy के Note सीरीज से काफी सस्ता बनाता है। शानदार डिजाइन और बेस्ट फीचर के साथ ये फोन बजट यूजर के लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है।

स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन
भारतीय मार्केट मे Motorola Edge 60 Stylus को ₹22,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन मे RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन का सिंगल वेरिएन्ट के साथ 2 कलर ऑप्शन आता है Panatone Surt the Web और Panatone Gibraltar Sea। इस फोन का पहली सेल 23 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो रही है, जहा पर ग्राहक इस फोन पर 1,000 रुपए के बैंक डिस्काउंट भी पा सकते है।
शानदार डिस्प्ले और बैटरी बैकअप
इस फोन मे 6.67 इंचेस का pOLED 2.5D डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इस फोन मे Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। 5000 mAh की बरी बैटरी दिया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 68W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

कैमरा और परफॉर्मेंस
इस फोन मे Snapdragon की तरफ से आने वाला पॉवरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर लगा हुआ। ये फोन Andriod 15 OS पर चलता है। इस फोन के साथ 2 साल का OS अपडेट का वादा मिलता है। इस फोन मे 50MP OIS मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक एडवांस 3-in-1 लाइट सेंसर कैमरा दिया गया है। फ्रंट मे 32 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
डिज़ाइन और मजबूती
फोन में वीगन लेदर बैक फिनिश, IP68 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम लुक और मजबूती दोनों प्रदान करते हैं।