Battery storage solar becomes cheaper than coal: कहाँ है पैसा बनाने का मौका Jefferies ने अपनी रिपोर्ट मे बताया
Battery storage solar becomes cheaper than coal: Jefferies ने अपनी रिपोर्ट “GREED & fear – China and Storage Matters” चीन की अर्थव्यवस्था, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, और ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक आउटलुक पर बताया है। इस रिपोर्ट के अनुसार चीन मे सुधार के दिखने लगे है। चीन मे AI और टेक्नोलॉजी कंपनियों के कारण शेयर मार्केट मे तेजी आई है। MSCI AC Far East Index मे 66% return टॉप 5 चीनी स्टॉक से आय है। हांगकांग ने शेन्ज़ेन मे शानदार परदर्शन किया है।

चीन मे कंजम्प्शन बूस्ट से असर दिख रहा है। सर्विस सेक्टर में फाइनेंसिंग और सोशल सिक्योरिटी मजबूत करने जैसे प्रयास हो रहा है घरेलू बैंक के डिपॉजिट $21.6 ट्रिलियन है। लोग खर्च करने मे संकोच कर रहे है लेकिन सरकार अपना विश्वस बनाने की कोशिश मे लगी हुई है।
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन मे चीन तेजी से दौर रहा है
Battery storage solar becomes cheaper than coal: Nvidia के एकाधिकार को चुनौती दे रही है AI में चीन की नई कंपनियां। चीन ने 2023 मे दुनिया के 51% इंडस्ट्रियल रोबोट्स इंस्टॉल किए। चाइना अब Made In China 2025 New Productive Forces पर फोकस कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार US Fed जून महीने से ब्याज की दरें घटा सकती है अमेरिकी होल्डिंग्स मे गिरावट की रफ्तार ट्रेजरी होल्डिंग्स $25 बिलियन से $5 बिलियन प्रति माह तक घटाई है। आशा है की फेड ब्याज की दरे जून तक घटा सकती है। रूस और यूक्रेन के युद्ध पर ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बात ने सुलह की आशा जगाई है। पर डील तभी होगी जब अमेरिका यूक्रेन को NATO से दूर रखने की गारंटी दे।
एनर्जी में बड़ा बदलाव हो गया यह पुरी दुनिया को बादल सकता है। बैटरी स्टोरेज + सोलर कोयले से भी सस्ती होती जा रही है। चीन नया नियम लाया है, हर सोलर इंस्टॉलेशन के साथ स्टोरेज जरूरी है। बैटरी स्टोरेज मे CATL जैसी कंपनियां लीड कर रही है ।
वही पर EV बिक्री 2017 में 1.2 मिलियन से बढ़कर 2023 में 13.8 मिलियन तक पहुच गई है। अनुमान लगाया जा रहा है की 2050 तक 20 मिलियन हो जाएगा।
गोल्ड की कीमतों मे भी होगा बदलाव रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड की किमत $3,000/oz से ऊपर जा चुका है। साल 2025 मे NYSE Arca Gold BUGS Index यानी 21 मार्च 2025 तक गोल्ड से 12.2% अधिक रिटर्न मिल चुका है।