Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी ने लॉन्च Ninja ZX-4R सुपर बाइक, राइडर्स को करेगी इंप्रेस
Kawasaki Ninja ZX-4R: जब भी बात सुपर बाइक की आती है तो उसमें सबसे पहले कावासाकी की निंजा बाइक का लिया जाता है, यह स्पोर्ट बाइक हमेशा से ही राइडर्स को पसंद आई है क्योंकि इसकी स्पीड हर किसी को दीवाना कर देती है। इसी बीच कावासाकी ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजारों में पेश कर दिया है।
कावासाकी की इस बाइक को Ninja ZX-4R नाम से मार्केट में उतारा गया है। इस स्पोर्ट बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने का मिलेंगे जो आपकी राइड्स को यादगार बनाने में मदद करेंगे, आइए कावासाकी निंजा जेडएक्स-4 आर में मिलने वाले फीचर्स की बात करते हैं।
Kawasaki Ninja ZX-4R Specifications
जानकारी के लिए आपको बता दें कावासाकी की इस निंजा बाइक में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक दिया गया है, वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में निसिन 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ डुअल 290 mm डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर में 220 mm सिंगल डिस्क दी गई है, जो तेज दोड़ती बाइक को कंट्रोल करने में काफी यूजफुल है।
कावासाकी ZX-4R में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पोर्ट, रोड, रेन और राइड जैसे 4 रीडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट, स्लिपर क्लच और 4.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
कावासाकी निंजा जेडएक्स-4R में मिलेगा दमदार इंजन
का कावासाकी की नई निंजा जेडएक्स-4r में मिलने वाले इंजन की बात करें तो बता दें इसमें आपको 399 cc चार सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है जो 80bhp की पावर और 42 nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, कंपनी ने इस दमदार इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियर सिस्टम के साथ जोड़ा है। जानकारी के लिए आपको बता दे इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7 से 8 लाख रुपए के बीच रखी गई है। और पढ़ें