Mini Cooper Electric: नई मिनी कूपर इलेक्ट्रॉनिक कार से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
Mini Cooper Electric: ब्रिटिश कंपनी मिनी ने अपनी नई के कूपर इलेक्ट्रॉनिक कार से पर्दा उठा दिया है, यह हैचबैक कार पहले से भी ज्यादा पावरफुल और अधिक रेंज देने वाली बनाई गई है हालांकि इस बार यह कार आपको थ्री डोर वेरिएंट में देखने को मिलेगी। यह इलेक्ट्रॉनिक सबसे अधिक रेंज देने वाली कार है और इसे चार्ज होने में भी बेहद कम समय लगता है।
न्यू मिनी कूपर इलेक्ट्रिक स्पेसिफिकेशन
नई मिनी इलेक्ट्रॉनिक कूपर को काफी शानदार फीचर्स के साथ बनाया गया है, इस कार के डैशबोर्ड में एक 9.4-इंच OLED इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है और यह कार आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलने वाली है, इसके बेस वेरिएंट में 184hp की पॉवर और 290 Nm टॉर्क जनरेट करने वाली फ्रंट-माउंटेड मोटर है, जो 40.7kWh Mini Cooper Electricबैटरी पैक से जुड़ी है, इसके साथ कंपनी ने 305 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया है,
वहीं इसकी टॉप वैरियंट में 218hp की पॉवर और 330 Nm टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 54.2kWh की बैटरी पैक से जुड़ी है और इसके साथ दावा किया गया है कि यह कार 402 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
कंपनी ने इस कार से पर्दा उठाते हुए बताया है कि यह महज 6.7 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है, इस कर के साथ 95 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो मात्र 30 मिनट में इस 0-70 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
अगले साल भारत में लॉन्च होगी मिनी कूपर इलेक्ट्रॉनिक
जानकारी के मुताबिक न्यू मिनी कूपर इलेक्ट्रॉनिक कार अगले साल जनवरी के महीने में भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकती है, हालांकि इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दे मिनी फिलहाल भारत में कूपर एसई कार की बिक्री करती है। read more