Maruti Suzuki: तहलका मचाने आ रही है मारुति की यह कार, Hyundai और Nexon की मार्केट करेगी खत्म
Maruti Suzuki: मार्केट में आए दिन कोई ना कोई कर लॉन्च होती ही रहती है, अभी हाल ही में हुंडई की Exte लॉन्च हुई थी, वही बीते दिनों में Citroen C3 Aircross से भी पर्दा उठा दिया गया है, वहीं Tata Nexon और Punch ने पहले से ही मार्केट में दबदबा बना रखा है यह सभी 10 लाख लाख रुपए से कम की कीमत में आने वाली कारें हैं।
अब इसी बीच इस सेगमेंट में मारुति की भी एक और कर जुड़ने जा रही है, हालांकि मारुति की पहले से ही इस सेगमेंट में Brezza, Ertiga और Swift जैसी कई कार्य हैं जो काफी पसंद की जाती है लेकिन अब कंपनी ने इस सेगमेंट में विस्तार करने का फैसला किया है।
मारुति लॉन्च करेगी नई कार
दरअसल मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी Hustler कार को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है, कंपनी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस नई कार को लॉन्च करने पर काम कर रही है। कंपनी Maruti Suzuki New Hustler पर काफी बारीकी से कम कर रही है और इसे 10 लाख रुपए से कम कीमत में एक परफेक्ट कर बनाने वाली है।
मौजूदा Hustler में 660cc का धांसू इंजन मिलता है और इस कार में LXi, VXi, ZXi, ZXI+, और Alpha पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, कार का यह इंजन 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मौजूदा Hustler में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कार 23 से 32 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
बता दें Maruti Suzuki Hustler कार के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 10.49 लाख रुपए पहुंच जाती है। खैर, अब लोगों को इसके अपग्रेड वर्जन का इंतजार है जो 2023 की आखिरी तक यह अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। read more