Jio AirFiber: जिओ रिलायंस में लॉन्च किया नया डिवाइस, अब वहां पर मिलेगी 5G वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा जहां वायर कनेक्टिविटी पहुंचाना नहीं है मुमकिन
Jio AirFiber: एशिया की सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कई बड़ी चीजों का ऐलान किया, कंपनी ने अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया
दौरान मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर को भी लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो एयर फाइबर को 19 सितंबर को गणेश चतुर्दशी के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।
क्या है जियो एयर फाइबर
बता दे जियो एयर फाइबर जियो फाइबर की तरह ही है, लेकिन ये वायरलेस ब्रॉडबैंड है। कंपनी ने बताया कि एक करोड़ से अधिक परिसर जियो फाइबर से जुड़े हुए हैं, लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से ग्रामीण है जहां ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी वायर की सुविधा नहीं पहुंची है,
वही बहुत ऐसी जगह भी है जहां कनेक्टिविटी वायर पहुंचाना बहुत मुश्किल है, इसीलिए इस वायर कनेक्टिविटी को खत्म करने के लिए जियो एयर फाइबर को लॉन्च किया जा रहा है, यह वायरलेस तकनीक के साथ आएगी और हर उसे इलाके में इसका फायदा मिलेगा जहां ब्रॉडबैंड के तार नहीं आए हैं।
हर महीने करना होगा इतने का रिचार्ज
जानकारी के जियो एयर फाइबर लेने के लिए आपको शुरुआत में 6 हज़ार रुपये का भुगतान करना होगा, इस रकम में आपको जियो और फाइबर के साथ 6 महीने की अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलेगी। इसके बाद इसमें हर महीने तकरीबन एक हजार रुपए का रिचार्ज करना पड़े करेगा।
इस दौरान आपको अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलेगी। बता दे इस तकनीक का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलने वाला है, क्योंकि ज्यादातर वही केवल कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। और पढ़ें