Raksha Bandhan Muhurat 2023: भद्रा के साए के बीच बन रहा पंच महायोग, 700 साल बाद आई है यह शुभ घड़ी
Raksha Bandhan Muhurat 2023: बहन भाई के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आ गया है, यह त्यौहार हर साल सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, हालांकि हर साल के मुकाबले इस बार यह त्यौहार बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार जहां सावन के मास में दो पूर्णिमा है।
वही इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहने वाला है, इस वजह से लोगों के बीच में कन्फ्यूजन बनी हुई है कि आखिरकार यह त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा।
राखी बांधने का शुभ समय
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दो दिनों तक रहेगी, ज्योतिषाचर्यो के मुताबिक इस वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी और 31 अगस्त 2023 की सुबह 07 बजकर 07 तक रहेगी, पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा का साया भी शुरू हो जाएगा और इस दौरान राखी बांधना सबसे अशुभ माना जाता है।
भद्रा के रहते 30 अगस्त को पूरे दिन राखी नहीं बांधी जा सकती है, हिंदू पंचांग के अनुसार भद्रा का साया 30 को सुबह 10 बजाकर 05 मिनट पर शुरू होगा और रात 08 बचकर 58 मिनट पर खत्म होगा, भद्र का साया खत्म होने के बाद राखी बांधने का शुभ समय शुरू हो जाएगा और अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 7 बजाकर 37 मिनट तक यह त्यौहार मनाया जा सकेगा।
700 साल बाद बन रहा पंच महायोग
बता दें 30 अगस्त को सूर्य, बुध, गुरु, शनि और रवि गृह मिलकर पंच महायोग बना रहे हैं, इस योग में की गई खरीदारी और नए कार्य की शुरुआत शुभफलदायी साबित होती है। रक्षाबंधन के त्योहार पर ऐसी स्थिति करीब 700 साल बाद बन रही है।