World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे रचा इतिहास, 88.17 मीटर के थ्रो के साथ बने विश्व चैंपियन
World Athletics Championships: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलीट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया, नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, नीरज चोपड़ा की बदौलत देश विश्व एथलीट चैंपियनशिप से देश में पहला स्वर्ण पदक आया है जो हर देशवासी के लिए गौरव की बात है।
विश्व एथलीट चैंपियन बने नीरज चोपड़ा
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है, इसी के साथ वह एथलीट में विश्व चैंपियन बन गए हैं, बता दे फाइनल में कुल छह राउंड होते हैं और नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर दिया था,
जिसके साथ यह अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए और आखिर तक पहले पर ही बने रहे। नीरज के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता, वहीं चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल अपने नाम किया।
टोक्यो ओलंपिक में भी जीता था गोल्ड मेडल!
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं, साल 2021 में भी इन्होंने टोक्यो मैं आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था, ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय थे,
अब नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दे इन्होंने साल 2022 में भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया था, इस दौरान इन्होंने ब्रोंज मेडल जीता था, वहीं 2018 में भी ये एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।