National Film Awards 2023: बेस्ट एक्टर बने अल्लू अर्जुन, कृति और आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
National Film Awards 2023: बीते दिन यानी गुरुवार को दिल्ली में नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया, यह 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह था, जिसमें साल 2021 में रिलीज हुई 280 फिल्मों को शामिल किया गया था।
इस दौरान कई कलाकारों को उनके अभिनय के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सभी की निगाहे बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड पर ही टिकी हुई थीं, जो साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आया है।
अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर
जानकारी के लिए आपको बता दे कि 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया, उन्हें यह अवार्ड साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा द राइज’ फिल्म के लिए दिया गया है, बता दें बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने वाले अल्लू अर्जुन पहले तेलुगू अभिनेता बन गये है।
आलिया और कृति को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार
बेस्ट एक्टर के अलावा बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कृति सनन को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है। बता दे आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए और कृति सनन को ‘मिमी’ फिल्म के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
RRR ने झटके तीन अवार्ड
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ यहां भी नहीं रुकी है, साल की शुरुआत में ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद अब इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड 2023 में तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है,
जिनमें बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट कोरियोग्राफी के अवार्ड शामिल है, राजामौली की फिल्म के लिए यह बेहद बड़ी उपलब्धि हैं जो इन्होंने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान हासिल की हैं। read more