उजियारपुर कोरोना अपडेट: प्रखण्ड में लगातार 2 दिनों में 9 कोरोना पाज़िटिव पाया गया
उजियारपुर कोरोना अपडेट: उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 9 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है। ये संक्रमित मरीज उजियारपुर के अलग अलग पंचायतों में पाया गया है।
गुरुवार को बेलारी पंचायत में आयोजीत की गई जांच शिविर में 100 लोगों का सैम्पल लिया गया जिसमें से 3 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है। वहीं शुक्रवार को भगवानपुर कमला पंचायत में आयोजित की गई जांच शिविर में 100 लोगों सैंपल लिया गया जिसमें से 6 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया है।
इस प्रकार पिछले दो दिनों में दो पंचायतों में कुल 09 कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। इस जानकारी की पुष्टि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर ने की है और बताया है कि सभी कोरोना संक्रमित पाये गए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।