उजियारपुर: SDRF की टीम द्वारा खोजी गई लापता युवक का शव
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंगार गांव से लापता एक युवक का शव बुधवार को SDRF की टीम द्वारा डिहुली गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी से निकाला गया। मृतक की पहचान अंगार गांव वार्ड 10 निवासी हृदय गिरि के 30 वर्षीय पुत्र अरुण गिरि के रूप में की गई है। वहीं मौके पर पहुंची अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष लालजी राम द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि अरुण गिरि मंगलवार को शाम से ही घर से गायब था। रात्री होने के बाद भी जब वह लौट कर घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी किनारे जाते हुए देखा था।
जिसकी सूचना मिलने पर उजियारपुर सीओ नेहा कुमारी ने बुधवार की सुबह SDRF की टीम बुलायी। SDRF की टीम के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद पड़ोसी गांव डिहुली स्थित बूढ़ी गंडक नदी से युवक का शव प्राप्त किया गया। लोगों का कहना है कि शायद शौच के लिए अरुण नदी किनारे गया होगा जिस दौरान उसका पैर फिसल जाने से गहरा पानी मे गिर जाने से उसकी मौत हो गई होगी।