SBI Savings Account: अब SBI नहीं काटेगा SMS चार्ज और न्यूनतम बैलेन्स चार्ज, अपने ग्रहको को दिया राहत
SBI Savings Account: भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाता धारियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है बैंक ने sms चार्ज और न्यूनतम राशि चार्ज नहीं लेने का फैसला किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 44 करोड़ बचत खाताधारियों को राहत देने का निर्णय लिया है।
SBI ने अपने ग्राहकों से एसएमएस चार्ज और अपने खाते में न्यूनतम राशि को मैनटेन करके रखने के लिए प्रति महीने जो चार्ज वसूली करती थी अब वह चार्ज वसूली को खत्म कर दिया है।
बैंकिंग सर्विस अलर्ट के लिए जो एसएमएस चार्ज वसूल किया जा रहा था बैंक ने अब उस चार्ज को भी खत्म कर दिया है। साधारण शब्दों में कहा जाय तो समझिए कि आपके अकाउंट में पैसे हो या ना हो इसके लिए बैंक आपसे कोई चार्ज वसूली नहीं करेंगी। साथ ही मैसेज भेजने का कोई चार्ज वसूली करेंगी।
SBI Savings Account: भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 01 जुलाई 2020 से नए नियमों के तहत एटीएम से पैसा निकासी सुविधा को सीमित कर दिया गया है। अब मेट्रो शहर के खाताधारक अपने खाते से महीने में 8 ट्रांजेक्शन मुफ्त कर पाएंगे उसके बाद उन्हें चार्ज देना पड़ेगा।