उजियारपुर: आपसी विवाद में युवक की गई जान, लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर पंचायत वार्ड संख्या 01 में आपसी विवाद को लेकर की गई मारपीट में एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ गई। इलाज के दौरान हुई मृत्यु के बाद जब युवक का शव वापस लाया गया तो आक्रोशित लोगों ने बिशनपुर दलसिंहसराय सड़क को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वो अपने एक पड़ोसी के घर में चला गया था। जिसके बाद पड़ोसियों ने आक्रोशित होकर युवक की जमकर पिटाई कर दिया। मारपीट में युवक को काफी चोटे आई जिसके कारण उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफ़र कर दिया गया, इसी क्रम में युवक की मृत्यु हो गई।
वही युवक के शव को जब वापस घर लाया गया उसी दौरान आक्रोशित लोगों ने बिशनपुर-दलसिंहसराय सड़क को घंटों तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वही आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा ये भी बताया जा रहा था की प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में खुलेआम शराब एवं ताड़ी बेची जा रही है।
युवक की पहचान गांवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी मोहम्मद इसाक का 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद संजय के रूप में किया गया है। घटना को लेकर बताई जा रही है की पुलिस पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है। मौके पर उजियारपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, अंगार घाट थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्या, दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस अवर निरीक्षक उमा शंकर राय, राजीव रंजन, राधा मोहन पासवान, अर्जुन सिंह, के अलावा अन्य पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। और पढ़ें..