उजियारपुर: स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक में डुबने से हुई एक युवक की मौत
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत आंगरघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डुबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगारघाट के 30 वर्षिय युवक पास से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर रहा था इसी बीच उसका पैर फिसल गया और डुबने से उसकी मृत्यु हो गई।
स्थानिय लोगों के अनुसार बताया गया है कि युवक स्नान करके नदी से बाहर निकल रहा था इसी क्रम में किनारे पर आने के बाद उसका पैर फिसल गया जिसके कारण लगभग 50 फिट पानी के नीचे चला गया। जब लोगों ने युवक को गिरते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए पानी में गया लेकिन जबतक युवक को बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था।
युवक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार घाट गांव निवासी सुरेश गिरी का 30 वर्षिय पुत्र रविरंजन गिरी के रूप में किया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय मुखिया पति रमेश शर्मा एवं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवज देने की मांग की है।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की एवं मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।