समस्तीपुर: जमीन विवाद में पड़ोसी की मदद करने पर हत्या
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतवारा गांव में नमाज पढ़ने जा रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दिया। बुधवार करीबन सुबह 4:00 या 5:00 बजे बाइक से मस्जिद जा रहा था तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन से चार बदमाशों ने उसके पास आकर गोली मार दिया जिससे मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव वाले ने हंगामा किया, इसके बाद कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि जमीन से जुड़े विवाद में दुलारे ने पड़ोसी की मदद की थी, इसे लेकर उसका विवाद चल रहा था।
मृत युवक की पहचान गांव के मोहम्मद जफीर के पुत्र मोहम्मद दुलारे 40 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि मोहम्मद हैदराबाद की एक निजी कंपनी में चालक का काम करता था, वह 01 सप्ताह पहले ही घर पर आया था। हैदराबाद से पहले दुबई में रहता था, लॉकडाउन के कारण देश वापस आया था।
लोगों ने ये भी बताया है कि सुबह करीब 5:00 बजे बाइक से मस्जिद नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था इसी दौरान मस्जिद से कुछ दूर पहले ही तीन से चार संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया और पास से गोली चलाकर उसकी हत्या कर दीया, घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों का कहना है दुलारे के पड़ोस में जमीन को लेकर विवाद था, जिसके लेकर बीते शनिवार को गांव में पंचायत हुई था जिसमें दुलारे भी शामिल हुआ था।
इस घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गए। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। आक्रोषित लोग ने मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। एसपी ने कहा है कि इस घटना की सूचना मिली है कल्याणपुर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। read more