उजियारपुर : 6 हजार दिलाने के लिए, रिश्वतखोड़ो ने सीओ से भी माँगा रु2500
उजियारपुर प्रखंड में बाढ़ राहत दिलाने के नाम पर रिस्वतखोड़, लोगों से पैसा देने का मांग करना शुरू कर दिया है। भ्रस्टाचार अपने चरम पर पहुँच चुका है सरकार के लगभग सभी कामों के लिए रिश्वत की मांग की जाती है इसी प्रकार बाढ़ पीड़ितों से भी बाढ़ राहत दिलाने के लिए लोगों से पैसों की मांग की जा रही है।
इस मामले की जानकारी तब हुई जब उजियारपुर के सीओ से लाभर्थी ने रिस्वत मांगने वाले के फोन पर सीओ के फोन से नंबर मिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ पंचायत और उसके आसपास फिलहाल बाढ़ राहत दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से नाजायज रुपए वसूल करने वाले दलालों की शिकायत सीओ को मिल रही थी।
लोगों द्वारा बताए गए एक दलाल के मोबाइल पर कॉल किया सीओ ने लाभार्थी बनकर दलाल के पास में कॉल करके बात किया जिसके बाद इनसे भी बाढ़ राहत मुआवजा रु 6000 रुपया की राशि दिलाने के लिए रु 2500 रुपए की मांग की गई। इस पर सीओ ने व्यक्ति का नाम पूछा तो बाद में बात करने बोलकर फोन कट कर दिया। जिसके बाद सीओ मोबाईल नंबर के आधार पर व्यक्ति की पहचान करने की कोशिस कर रहे है।