समस्तीपुर: कल्याणपुर गोलीकांड के विरोध में हंगामा शव को लेकर सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त मनियारपुर गाँव में पोखर के निकट बीते सोमवार रात्री को गोलीबारी के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने मृतक रंजीत चौधरी के शव के साथ समस्तीपुर दरभंगा पथ को जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ़ लंबे कतार की जाम लग गई। आक्रोशित लोगों का कहना था की प्रखण्ड क्षेत्र में अपराध बेफिक्र घूम रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जामकर नारेबाजी कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त मनियारपुर गाँव में पोखर के निकट बीते सोमवार रात्री जामकर लड़ाई में गोलीबारी के घटना में एक की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था। मृतक की पहचान मुक्तापुर पंचायत के शिवनन्दपुर टोला के निवासी प्रीत लाल चौधरी के बेटा रंजीत चौधरी वर्ष 40 रूप में किया गया हैं। वहीं, घायल व्यक्ति का पहचान गोपालपुर टोला के निवासी राम सेवक पासवान के बेटा सुनील पासवान वर्ष 32 के रूप में किया गया हैं। घायल सुनील को नीची क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफ़र कर दिया।
बताया गया है की मनियारपुर टोला में बीते 05 दिन पहले बाइक के वजह से विवाद हुआ था, इसी विवाद को लेकर दोनों दोस्त रंजीत और सुनील बदमाशों से बात करने के लिए मनियारपुर गाँव जा रहा था। पहले से प्लान बनाए हुए बदमाशों ने दोनों दोस्त को आते ही गोलीबारी कगलू कर दिया था। फ़ाइरिंग में रंजीत को 02 गोली लगी थी, जिससे उसके मौके पर मौत हो गया। वहीं सुनील घायल हो गया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके पर फरार हो गया।
वहीं, जाम के दौर लोनों ने मृतक रंजीत के आश्रित सरकारी जॉब, बीस लाख रूपीस मुआवजा के साथ ही इस घटना मे घायल सुनील को सरकारी खर्च पर उपचार कराने की, जल्द से जल्द बदमाशों को गिरिफ़्तर कर स्पीडी ट्रॉयल के तहत उसे सजा दिलवाने के मांग रहे हैं। बीडीओ ने आक्रोशित लोगों को मृतक के आश्रित को सरकारी जॉब व मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है। बाद में, स्थानीय बीडीओ के हस्तक्षेप पर आक्रोशित लोगों ने रोड जाम खत्म किया। read more