ब्रेकिंग: मंत्री श्याम रजक को JDU पार्टी से किया गया निलंबित, कल JDU छोड़ RJD जॉइन करने वाले थे
मंत्री श्याम रजक को JDU पार्टी से किया गया निलंबित, कल JDU छोड़ RJD जॉइन करने वाले थे। पिछले कई दिनों से मंत्री श्याम रजक के बारे में चर्चा हो रही थी की ये जदयू छोड़ कर राजद में शामिल होने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार श्री श्याम रजक 17 अगस्त को जनता दल यूनाइटेड छोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल में जाने वाले थे उससे एक दिन पहले 16 अगस्त को ही जदयू पार्टी अध्यक्ष ने उन्हे जदयू पार्टी से निलंबित कर दिया।
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज़ 16 अगस्त को 188 – फुलवारी, (अ0 जा0) विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
राजभवन से श्री श्याम रजक को पार्टी से निष्कासित करने की अनुसंसा की गई थी जिसको प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकृति दे दी और आज उन्हे जदयू से निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी खुद नोटिस जारी कर प्रेस को दिया गया है।