उजियारपुर: ठाकुरबाड़ी की जमीन से भले ही झोपड़ी हटा दिया गया है, पर कब्जा अभी भी उन्हीं लोगों का है- अजय कुमार
उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत के अकहा गांव में सोमवार को लगभग कई लोगों के द्वारा ठाकुरबाड़ी की जमीन पर बनाए गए झोपड़ी को प्रशासन ने हटवा दिया। लेकिन सीपीएम नेता अजय कुमार का कहना है कि सोमवार की संध्या जमीन कब्जा करने वाले लोगों को बरगला कर जमीन से झोपड़ी हटवाने का काम तो प्रशासन ने कर लिया है। लेकिन प्रशासन को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। क्योंकि कब्जाधारी अपने-अपने घर के हिसाब से जमीन में मेर बना कर सीमांकन किए हुए है। इसलिए जमीन अभी भी उन लोगों के कब्जे में है।
सीओ संजय कुमार महतो का कहना है कि अधिकारियों के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के अनरुप कब्जाधारीयों ने स्वयं ही जमीन खाली कर दिया था। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए विवादित जमीन पर दंडाधिकारी के देख रेख में पुलिस बल तैनात की गई है एवं वरीय अधिकारी के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा है कि वहां की स्थिति पूरी तरह नार्मल है। साथ ही वहां की स्थिति पर नजर रखने के लिए अधिकारी, पुलिस बल को तैनात कर दिया है।