Ujiarpur
उजियारपुर: खेत में फसल देखने गए किसान की करंट लगने से हुई मौत
उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के वार्ड संख्या 09 में शनिवार की शाम खेत देखने गए किसान की बिजली के संपर्क में आ जाने के कारण करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अमरेश सहनी अपने खेत में शनिवार की शाम को धान की फसल देखने गए थे इसी क्रम में वो खेत में गिरा हुआ बिजली के तार के संपर्क में आ गए जिसके कारण बिजली से झुलस कर उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर अंगारघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर पंचायत के मुखिया ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के अंतर्गत 3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया साथ ही पूर्व मुखिया ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभाग से आपदा की राशि दिलाने की मांग किया।