समस्तीपुर: डायवर्शन ना बनने से मकदमपुर में यातायात हो रही है प्रभावित, गाड़ी फसने से लग रही है लंबी-लंबी जामें
समस्तीपुर जिला के विशनपुर दलसिंहसराय पथ का चौड़ीकरण कार्य जोरों पर है जिसे लेकर जगह-जगह पुल का निर्माण किया जा रहा है साथ ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसे लेकर आने – जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करनी पड़ रही है। लगभग 2 वर्षों से यह सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा है जहां संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
डायवर्सन का निर्माण सही से नहीं कराया गया, जिसे लेकर वहां गड्ढे में गाड़ी फस जाते हैं जिससे सड़क पर लंबी-लंबी वाहनों का कतार लग जाती है, स्कूल बस में फंसे बच्चे भी भूखे प्यासे तरसते रहते हैं वही संदर्भ में जब विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने कहा हैं कि संवेदक को बोल रहे हैं जेसीबी भेजकर जल्द इसका निदान करवाएगा।
वहीं लोगों का कहना है कि यह संवेदक काफी लापरवाह दिख रहा है कई बार कार्यपालक अभियंता को फोन किया जाता है जन समस्या को लेकर बावजूद समस्या जस का तस है विगत दिन जिला अधिकारी के द्वारा सड़क पर धूल अधिक उड़ने को लेकर आदेश भी जारी किए गए जल का छिड़काव कराने को लेकर बावजूद जल का छिड़काव सही से नहीं कराया जा रहा है साथ ही जहां-तहां बेतरिका ढंग से सड़क को तोड़ कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जाम में फंसे वाहन चालक काफी आक्रोशित थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या का समाधान अतिशीघ्र नहीं होती है तो सड़क जाम करने के लिए हम लोग मजबूर होंगे जिसके लिए विभागीय पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे।