समस्तीपुर: किसान को कार में लिफ्ट देकर 49 हजार रुपए लूटा, लूटने के बाद चलती कार से फेंका
समस्तीपुर जिलें के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से एक किसान 49 हजार रुपए निकाल कर बैंक परिसर से जैसे ही बाहर निकला वैसे ही पहले से घाट लगाए बैठे बदमाशों ने उसके पास आकार प्रखंड कार्यालय का रास्ता पूछने के बहाने अपनी कार तक लेकर गया। उसके बाद कार का दरवाजा खोल कर जबरन कार में बैठा कर उसे पिस्टल दिखा कर चुपचाप वहाँ से निकल लिया।
थोड़ी दूर आगे जाने पर सुनसान जगह देखकर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर किसान के पास से 49 हजार रुपए रखे हुए बैग को किसान के हाथ से छिन लिया और चलती कार से ही किसान को बाहर फेंक दिया। पीड़ित व्यक्ति अनिल कुमार सिंह कल्याणपुर क्षेत्र के ध्रुवगामा का रहने वाला है।
अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है की अपराधियों ने बरहेत्ता के पास सुनसान जगह मिलते ही अपराधियों ने कार गेट खोल कर धक्का देकर बाहर फेंक दिया और दरभंगा की तरफ कार से भाग गया। अनिल ने इस घटना के संबंध में कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया है की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।