Bihar News: बिहार के 36 हेडमास्टर पर घोटाला का आरोप, प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने की सिफारिश
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले मे शिक्षा विभाग की तरफ से मिलनेवाली योजनाओ मे बहुत ही बरे पैमाने पर घोटाला का पता चल है। 52 योजनाओ मे घोटालों का आरोप 36 प्रधानाध्यापक और 13 वेंडरों के ऊपर लगाया गया है।
इस घोटाले मे 36 प्रधानाध्यापकों और 13 वेंडरों के ऊपर केस दर्ज किया गया है। जिला के अधिकारी संजय कुमार का कहना है की, विध्यालयों के विकाश योजनाओ के क्रियान्वयन मे गड़बड़ी के रूप मे सामने आई है।

रविवार को टाउन थाना मे शिक्षा विभाग के डीपीओ ने दो अलग अलग केश दर्ज कराई है। इस कारवाई के चलते विभाग मे हरकम्प मच गई है। अधिकारियों का कहना है की 52 योजनाओ मे से 29 योजनाओ मे घोटाला किया गया है। जिसमे की विधालय के विकाश के लिए जो राशि तय की गई है उसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। डीपीओ जांच करने के बाद अलग-अलग मामलों मे FIR दर्ज कराई है।
आखिर कौन है आरोपी?
36 प्रधानाध्यापक और 13 वेंडर पर यह आरोप लगा है की इस आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के नाम पर राशि का भुगतान लिया है और उन पैसों का गलत इस्तेमाल किया है। इस 36 प्रधानाध्यापक मे से कुछ प्रधानाध्यापक तो पहले से ही शक के दायरे मे थे। इन्होंने शिक्षा विभाग की योजनाओ मे अनियमितताएं की और उस धन का गलत उपयोग किया।
इस घोटालों मे कुछ वेंडरों के भी नाम सामने आए है जिनमे की अमन ट्रेडर्स, नव्या इंटरप्राइजेज, एसआरएस ट्रेडर्स जैसी कॉम्पनी है, जो की बिना काम कीये ही पैसे प्राप्त कर लिए।
प्रधानाध्यापकों और वेंडरों पर कारवाई की मांग
डीपीओ संजय कुमार ने कड़ी कारवाई की बात कही है। जीतने भी आरोपी है उनके खिलाफ पूरी कानूनी प्रक्रिया को अपनाने का आश्वासन दिया है। विभाग ने सभी आरोपी प्रधानाध्यापकों को उनके पद से निकालने की मांग की है। इसी के साथ वेंडरों पर भी कड़ी से कड़ी करावी करने की मांग की है।