NationalTechnology
Breaking News: भारत से चाइनीज मोबाइल एप्स का सफाया, 118 ऐप को फिर से किया गया बैन, देखिए पूरी लिस्ट…118 chinise mobile apps ban in india
118 chinise mobile apps ban in india: भारत-चीन के बीच तनाव के बीच एक बार फिर से केंद्र सरकार के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रालय ने आज फिर से 118 चाइनीज मोबाईल एप्स को भारत में बैन कर दिया है। इस बार किया गया 118 मोबाईल एप्स में पबजी मोबाईल गेम को भी शामिल किया गया है जो की भारत में सबसे लोकप्रिय गेम माना जा रहा था।
सरकार के द्वारा जारी की गई कुल 118 चाइनीज मोबाईल एप्स का लिस्ट नीचे आप देख सकते है-
भारत सरकार अधिनियम सूचना एवं तकनीकी नियम 69a के अनुसार इन सभी मोबाईल एप्स के द्वार उपयोगकर्ता की जानकारी को मिस्यूज़ किया जा रहा था जिसके कारण इन तमाम मोबाईल एप्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया है।